राफेल डील: दसॉल्ट के सीईओ ट्रैपियर का राहुल को जवाब, कहा- मैं झूठ नहीं बोलता

By Author19 Oct -
4452
Spread the love

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर लगातार सवाल उठाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने करारा जवाब दिया है। एरिक ट्रैपियर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को एक विशेष साक्षात्कार दिया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने गांधी के राफेल सौदे को लेकर दसॉल्ट- रिलायंस ज्वाइंट वेंचर को लेकर दिए गए विवरणों को गलत बताया।

Dassault CEO Eric Trappier

एरिक ट्रैपियर ने कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलता। सच वही है जो मैंने पहले कहा है और जो बयान दिए हैं वह सच हैं। मेरी झूठ बोलने की आदत नहीं है। मेरे जैसे सीईओ के पद पर बैठकर आप झूठ नहीं बोलते हैं।’

I don’t lie. The truth I declared before and the statements I made are true. I don’t have a reputation of lying. In my position as CEO, you don’t lie: Dassault CEO Eric Trappier responds to Rahul Gandhi’s allegations, in an exclusive interview to ANI

यह जवाब उन्होंने तब दिया जब उनसे राहुल गांधी के आरोपों को लेकर सवाल किया गया। गांधी का आरोप है कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस समूह को दसॉल्ट की ऑफसेट डील देकर फायदा पहुंचाया गया है।

एरिक ट्रैपियर ने बताया कि उनकी कंपनी और कांग्रेस का रिश्ता काफी पुराना रहा है, उनकी पहली डील 1953 में जवाहर लाल नेहरु के रहते हुए हुई थी। भारत में हमारी डील किसी पार्टी से नहीं बल्कि देश के साथ है, हम लगातार भारत सरकार को फाइटर जेट मुहैया कराते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1062219994229022720

Have long experience with Congress. Our first deal was with India in 1953 was during Nehru, later other PMs. We are not working for any party, we are supplying strategic products to IAF and Indian Govt. That’s what is most important: Dassault CEO Eric Trappier

Facebook Comments
Previous articleलाइव शो में थप्पड़ मारने वाले मौलाना को जेल या बेल? आज कोर्ट करेगा फैसला
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – मैं प्रार्थना करूंगा, कांग्रेस 2024 में फिर अविश्वास प्रस्ताव लाए, जानिए भाषण की खास बातें