सरकार ने एसटीटी में बदलाव ऐसे समय में किया है जब शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है।

By Author21 Nov22 -
984
Spread the love

बाजार के जानकारों का कहना है कि यह निवेशकों (Share Market News) के लिए बड़ा झटका है. इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ‘डू नॉट एक्सरसाइज’ का विकल्प हटा दिया था। सरकार ने एसटीटी में बदलाव ऐसे समय में किया है जब शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है।

सरकार को ज्यादा टैक्स मिलेगा

सरकार को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में एसटीटी से 27,625 करोड़ रुपये का कर प्राप्त होगा। यह पिछले साल के संशोधित बजट अनुमान से 10.5 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2023 के बजट में 20,000 करोड़ रुपये के एसटीटी संग्रह की उम्मीद थी। हालांकि, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे बढ़ाकर 25,000 करोड़ रुपये कर दिया। वित्त वर्ष 2022 में सरकार को एसटीटी से 23,191 करोड़ रुपये मिले थे।

Facebook Comments
Previous articleTajinder Bagga vows to continue fight until Kejriwal apologizes for his comments on Kashmiri Pandits